राष्ट्रीय (21/07/2014) 
जिलाधिकारी का विकास कार्यों पर जोर|
कलैक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी ने जनपद में अवस्थापना निधि से कराये जाने वाले कार्यो का नगर पालिका परिशद एवं आवास विकास परिशद के अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर प्रस्ताव सूची सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। उन्होनें कहा सूची के आधार पर सडक नाली एवं खडंजा आदि का निर्माण कराया जायेगा। निर्माण कार्यो में प्राथमिकता निर्धारित करते हुए निधि में प्राप्त धनराशि से कार्य कराये जायेगें। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिशद बुलन्दशहर श्री ए0के0 सिंह सहित आवास विकास परिशद के अभियन्तागण मौजूद रहे।

2. कलैक्ट्रेट के सभागार में जनपद के 16 विकास खण्डों में आगंनवाडी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्श तक के बच्चों को हाॅट कुक उपलब्ध कराये जाने की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम हाॅट कुक वितरण करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के वितरण की प्रक्रिया एवं वितरण में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों पर हाॅट कुक का वितरण तोल के अनुसार सुनिश्चित किया जाये और वाहन चालकों को पहचान पत्र आवश्यक रूप से जारी किये जाये। उन्होनें संस्थाओं से कहा कि प्रातः 8 बजे आंगनवाडी केन्द्रो पर पका पकाया भोजन प्रथम केन्द्र पर आवश्यक रूप से पहुचाया जाये और उस रूट पर सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर डेढ घण्टे में भोजन पहुचाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होनें संस्थाओं से कहा कि यह शिकायतें मिल रही है कि मार्निग स्नैक के रूप में लाई चना का वितरण में चने की मात्रा बहुत कम दी जा रही है। उन्होनें कहा कि वितरण में मानक का विशेश रूप से पालन किया जाये और मीनू के अनुसार भोजन का वितरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होनें समस्त सीडीपीओं को समस्त आंगनवाडी केन्द्रों से भोजन के वितरण एवं प्राप्ति प्रत्येक माह के अन्त में प्राप्त कर मुख्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया, जिससे स्वयंसेवी संस्थाओं को भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में पुश्टाहार वितरण, परियोजना पर हाॅट कुक्ड वितरण, पुश्टाहर के लाभार्थी, वनज एवं कुपोशण आदि की समीक्षा करते हुए योजना में गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश उपस्थित सेविकाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमति शुभांगी कुलकर्णी ने बताया कि जनपद में 3958 आंगनवाडी केन्द्र स्थापित है। सभी 16 विकास खण्डों के अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्रों पर हाॅट कुक्ड योजना संचालित है और जनपद में 3 संस्थाओं द्वारा हाॅट कुक्ड का वितरण किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि माह जून 2014 में जनपद में 3 वर्श से 6 वर्श के 139461 बच्चों को हाॅट कुक्ड उपलब्ध कराया गया। बैठक में एकीकृत बाल विकास योजना के अन्तर्गत जनपद में नवनिर्मित आंगनवाडी केन्द्रों की भी जानकारी दी गयी। उन्होनें बताया कि जनपद में वर्श 2013-14 में 20 आंगनवाडी केन्द्रों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में समस्त सीडीपीओ एवं संबंधित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Copyright @ 2019.