राष्ट्रीय (15/08/2014) 
मेरठ में प्रतिभाओं के धनी बच्चों को डी.ए.वी. परिवार की ओर से सम्मानित किया
आज डी. ए. वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर, मेरठ में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद को सुशोभित किया सत्यकाम मानव सेवा संस्थान के श्री दीपक ने। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा किए गए ध्वजारोहण के पश्चात सुमधुर स्वर में राष्ट्रीय गान गाया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने सामूहिक स्वर में अपनी धरती, अपना अंबर, अपना हिंदुस्तान तथा नर्सरी कक्षा के छात्र ने नन्हा-मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ नामक गीत गाकर सबको देषप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। इसी शृंखला में बच्चों ने धरती सुनहरी, अंबर नीला, ऐसा देश है मेरा नामक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा तीन की छात्रा इशिका ने कविता के माध्यम से देश के प्रति अपने विचारों को व्यक्त किया तो मेघना, राघव और रक्षिता ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिस्थितियों में देश, समाज एवं परिवार के प्रति युवाओं के कर्तव्य पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को जीवन में अपने लक्ष्य तक पहुँचने में अनुशासन, मानव मूल्यों एवं मानव सेवा का महत्व बताते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों को निश्ठा एवं लगन के साथ पूरा करने की प्रेरणा भी दी। साथ ही कहा कि असंख्य वीरों के बलिदानों के फलस्वरूप हमें स्वतंत्रता मिली है। इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। 
सत्यकाम मानव सेवा संस्थान के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से अपनी विशेश प्रस्तुती दी     
प्रधानाचार्या डाॅ. अल्पना शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। मुख्य अतिथि एवं अन्य आमंत्रित गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के इन अमूल्य पलों को हमारे साथ बिताकर हमारे बच्चों को देशभक्ति की प्रेरणा प्रदान की है। साथ ही कहा कि सत्यकाम मानव सेवा संस्थान के बच्चों ने अपनी कला द्वारा प्रदर्शित किया है कि सफलता हौसलों से मिलती है, परिस्थतियों से नहीं। यहाँ के बच्चे बीमार होने पर भी उत्साह से भरे होने के साथ अनेक प्रतिभाओं से युक्त हैं। कुछ अच्छे गायक हैं तो कुछ बच्चे नृत्य में पारंगत हैं जिन्हें डांस इंडिया डांस के लिए भी चुना गया है। सच है प्रतिभा किसी की मोहताज़ नहीं होती।    
इस अवसर पर सत्यकाम मानव सेवा संस्थान के प्रतिभाओं के धनी बच्चों को डी.ए.वी. परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
Copyright @ 2019.