राष्ट्रीय (25/08/2014) 
हत्याभियुक्त देशी राइफल के साथ गिरफ्तार
दिनंाक 25.07.2014 को श्री फिरोज पुत्र नूरमौहम्मद निवासी ग्राम पौंडरी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ने थाना कोतवाली देहात पर सूचना दी कि दिनांक 25.07.2014 को अभियुक्त 1-बाबू, 2-अब्दुल लतीफ, 3-यासीन, 4-इरफान, 5-शान मौहम्मद पुत्रगण बाबू, 6-शकील, 7-जफरूददीन पुत्रगण शमशुद्दीन, 8-रिजवान पुत्र शकील समस्त निवासीगण ग्राम जुलेपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर द्वारा एक राय होकर व हथियारो से लैस होकर उसके पिता नूर मौहम्म्द व मौ0 याकूब को जानसे मरने की नीयत से गोली मार दी, जिसमें उसके पिता नूर मौहम्मद व मौ0 याकूब गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा दौराने उपचार मौ0 याकूब की मृत्यु हो गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-627/2014 धारा 147/148/149/307/302 भादवि व 7 क्रिमिनल लाॅ एमेन्डमेंट एक्ट बनाम बाबू आदि 8 नफर पंजीकृत कराया गया था।

2- उपरोक्त घटना के हर बिन्दु पर मंथन कर घटना के अनावरण हेतु थाना कोतवाली देहात पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये गये थे। जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा विवेचना/कार्यवाही करते हुए दिनांक 24.08.2014 को ग्राम हातिमाबाद मामन रोड ईदगाह के पास से अभियुक्त 1-जफरूद्दीन पुत्र शमशुद्दीन निवासी ग्राम जुलेपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर को हत्या में प्रयुक्त असलाह सहित गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है तथा उक्त अभियोग मे नामजद अभियुक्तगण 1-बाबू, 2-यासीन, 3-इरफान, 4-शान मौहम्मद, 5-शकील, 6-रिजवान को गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- जफरूद्दीन पुत्र शमशुद्दीन निवासी ग्राम जुलेपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1. घटना में प्रयुक्त 01 देशी रायफल 315 बोर मय 02 जिन्दा व 5 खोखा कारतूस।

3-   उपरोक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-697/2014 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा चुका है।
अनिल कुमार सिंह 
9412429401
Copyright @ 2019.