राष्ट्रीय (26/08/2014) 
1 लाख 50 हज़ार रुपये लूट की घटना का अनावरण, लूटी हुई धनराशि सहित 04 लुटेरे गिरफतार
दिनांक 04.08.2014 को श्री जितेन्द्र अरौडा पुत्र चरनजीत अरौडा निवासी म0नं0-14 पंचवटी कालौनी कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ने थाना खुर्जा नगर पर सूचना दी कि दिनांक 04.08.2014 को आर0आर0 पेट्रोल पम्प के सामने कस्बा खुर्जा में अज्ञात बदमाश स्पलेण्डर मोटर साईकिल पर सवार द्वारा उसको गाली गलौच करते हुए तमंचो से डरा धमकाकर उसका बैग छीनकर भाग गये, जिसमें 1 लाख 50 हजार रुपये नगद व जरूरी कागजात थे। जिसके सम्बन्ध मे थाना खुर्जा नगर पर मु0अ0सं0-614/2014 धारा 394,506 भादवि पंजीकृत हुआ।
उपरोक्त घटना के हर बिन्दु पर मंथन कर घटना के अनावरण हेतु थानाप्रभारी खुर्जा नगर को आवश्यक निर्देश दिये गये थें। जिसमे दिनांक 25.08.2014 को थाना खुर्जा नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले 05 बदमाश ईदगाह के पास इस्लामाबाद में लूटे गये रुपयो का बंटवारा करने वाले है। स्थानीय पुलिस इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅची तो अभियुक्तगण पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 04 अभियुक्तो को अवैध असलाह मय कारतूस व लूटी गयी धनराशि एवं 01 मोटर साईकिल सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है तथा अभियुक्तो का एक अन्य साथी मौके से भाग गया। 
गिरफतार अभियुक्तगण-
1- शाहरूख पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम ब्रजनाथपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड। हाल-ग्राम इस्लामाबाद  थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर।
2- जहीर पुत्र हफीज निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर।
3- अनवार पुत्र कलुआ निवासी - उपरोक्त।
4- इमरान पुत्र इस्लाम निवासी - उपरोक्त।
फरार अभियुक्त-
1- शकील पुत्र नामालूम निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी -
1. लूटी गई धनराशि में से 50 हजार रुपये नकद।
2 01 स्पलेण्डर मोटर साईकिल बिना नम्बर (लूट की घटना में प्रयुक्त)
3. 01 तमचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस ।
उपरोक्त गिरफतार अभियुक्त इमरान पुत्र इस्लाम उक्त लूट की घटना में शामिल नही था तथा उसके पास से उक्त तमंचा बरामद हुआ है। उपरोक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मु0अ0सं0-672/2014 धारा 25 शस्त्र अधि0 बनाम इमरान पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 
Copyright @ 2019.