राष्ट्रीय (26/08/2014) 
मेरठ मंडल के आयुक्त दयारा बुलंदशहर का निरिक्षण |
आज मेरठ मण्डल मेरठ के आयुक्त श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा तहसील सदर, बुलन्दशहर का निरीक्षण करते हुए जनहित के कार्याे को सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारण करने के आदेश तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये। उन्होने तहसील में अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए राजस्व के रिकाॅर्ड का निरीक्षण करने पर साफ सफाई अच्छी पाये जाने पर प्रशंसा की। उनके द्वारा संग्रह अधिश्ठान खतौनी जारी होने की प्रक्रिया, दाखिल खारिज, पटटा आवंटन, रजिस्टर नम्बर 4 और 143 के प्रकरण, बडे बकायेदारों से की गयी वसूली की प्रगति आदि की प्रगति का निरीक्षण करते हुए खतौनी प्राप्त करने के लिए लाईन में लगे हुए किसानों से सीधी वार्ता करते हुए खतौनी प्रक्रिया की जानकारी हासिल करते हुए उनकी अन्य समस्याओं को भी सुना। उनके द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त जन समस्याओं के निस्तारण की प्रगति का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के अन्तर्गत संदर्भ अधिक संख्या में लम्बित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र निस्तारण के आदेश संबंधित पटल सहायक को दिये। विभिन्न प्रकार के जारी होने वाले प्रमाण पत्रों की निस्तारण की प्रक्रिया धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। आयुक्त द्वारा जी0पी0एफ0 पासबुक एवं सेवा पुस्तिकाए अपडेट न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जी0पी0एफ0 की पासबुकों में प्रत्येक माह कटौती की धनराशि का अंकन करने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान श्री इकराम नामक लिपिक का कार्य अच्छा पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी की प्रशंसा आयुक्त द्वारा की गयी। संग्रह अधिश्ठान का कार्य अच्छा न पाये जाने पर संबंधित पटल सहायक के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा तहसील में स्थित विभिन्न राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री दीपक मीणा उपजिलाधिकारी श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव एवं तहसीलदार श्री रतनलाल वर्मा उपस्थित रहे।

आयुक्त के अगले निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा अवस्थापना संबंधित कार्याे में बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न कार्यो का स्थलीय निरीक्षण के क्रम में गंगा नगर आवासीय योजना में अल्प आय वर्ग के आवासों एवं फास्ट फूड सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके द्वारा उपर कोट स्थित मौ0 गजनी के कार्यकाल का पार्क के सौन्र्दयीकरण के स्थल का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने अपने अन्तिम निरीक्षण में कुडवल बनारस रोड, जो प्राधिकरण द्वारा बनायी गयी है, का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ बुलन्दशहर, खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र चैधरी, सचिव श्री महावीर सिंह आर्य, श्रीमति निधि श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण सम्मलित रहे।

Copyright @ 2019.