राष्ट्रीय (30/08/2014) 
गोबंश के साथ 03 गिरफ्तार
आज दिनांक 30.08.2014 को थाना डिबाई पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति गौवध के लिये ट्रक नं0-यू0पी0-13एजे-5587 मे बैल भरकर डिबाई से होते हुए नरौरा की ओेर जाने वाले है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए किशोरी होटल नरौरा रोड पर चैकिंग करने लगी। दौराने चैकिंग डिबाई की तरफ से उक्त ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक को रूकने का इशारा किया तो ट्रक में बैठे अभियुक्तो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिससे पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गयी। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 03 अभियुक्तो को अवैध अस्लाह सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की तथा अभियुक्तो के 03 अन्य साथी मौके से फरार हो गये है। उक्त ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक से 19 बैल जीवित एवं 01 बैल मृत अवस्था मे रस्सी से क्रूरतापूर्वक बंधे हुए पाये गये। ट्रक की नम्बर प्लेट चैक की गयी तो ट्रक के आगे का नम्बर-यू0पी0-13एजे-5587 व पीछे का नम्बर-यू0पी0-21के-5040 पाया गया। 
गिरफतार अभियुक्तगण -
1-    सुभान पुत्र कल्लन निवासी मौ0 जगत थाना कोतवाली नगर जनपद सम्भल।
2-    बिलाल पुत्र नकाज निवासी कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली।
3-    फैजान पुत्र सलीम निवासी टपराना थाना झिझांना जनपद शामली।
फरार अभियुक्तगण-
1-    शाहनवाज पुत्र इस्लाम निवासी टपराना थाना झिझांना जनपद शामली।
2-    कसीम पुत्र नामालूम निवासी मौ0 खेडा थाना कोतवाली नगर जनपद सम्भल।
3-    नाजिम पुत्र नामालूम निवासी मौ0 निहाली थाना कोतवाली नगर जनपद सम्भल। (ट्रक मालिक) 
बरामदगी -
1.    19 बैल जीवित व 01 बैल मृत। 
2.    01 ट्रक 10 टायरा न0-यू0पी0-13एजे-5587।
3.    01 तंमचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस।
4.    02 अदद चाकू।
5.    80 नशीली गोलियां व 03 नशीले इन्जेक्शन मय सीरिंज।

2-        गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम उपरोक्त बैलांे को राजस्थान से लाकर जनपद सम्भल काटने के लिये ले जा रहे थे। गिरफतार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-412/2014 धारा 307 (पुलिस मुठभेड), 420,467,468,471 भादवि,  3/5 (क)/8 गौवद्य निवारण अधिनियम व धारा 3/11 पशुक्रूरता अधिनियम, मु0अ0सं0-413/2014 धारा 25 शस्त्र अधि0 व मु0अ0सं0-414 व 415/2014 धारा 25/4 शस्त्र अधि0 एवं मु0अ0सं0-416/2014 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

अनिल कुमार सिंह 
9412429401
Copyright @ 2019.