राष्ट्रीय (01/09/2014) 
राइफल से ताबड़तोड़ चलाई गोलियां
नोएडा। गांव सर्फाबाद में रविवार को एक भूखण्ड के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान गोलियां चली लेकिन राइफल से। जय हिन्द जनाब को सूत्रों से पता चला है कि इस झगड़े के दौरान ऑटोमेटिक राइफल से गोलिया चलाई गई। बताया जाता है कि ऑटोमेटिक राइफल रखने का अधिकार विशेष परिस्थितियों में ही मिलता है। मगर महेन्द्र नामक व्यक्ति ने ऑटोमेटिक राइफल रखी हुई है।
भूखण्ड के चलते हुई इस घटना में तीन महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए थाना सेक्टर-49 समेत कई अन्य थानों की पुलिस तैनात की गई है।
पुलिस के अनुसार सर्फाबाद में बुधराम यादव के महेंद्र, सुंदर, मुंदर, व शर्मा चार बेटे हैं। इनमें एक पक्ष महेंद्र का और दूसरे पक्ष के तीन भाइयों के बीच एक भूखण्ड को लेकर विवाद चल रहा है। सभी ने रजामंदी से यह भूखण्ड एक कबाड़ी को दे रखा है। आरोप है कि महेंद्र का बेटा सचिन कबाड़ी से प्लॉट का किराया वसूलता था। रविवार को भी वह वसूली करने गया था, लेकिन सुंदर ने कबाड़ी को रुपया देने से मना कर रखा था। ऐसे में सचिन और कबाड़ी के बीच कहासुनी हो गई। कबाड़ी ने तीनों भाइयों को भी वहां बुला लिया।
दोनों पक्षों में मारपीट के बाद खुद को कमजोर पड़ता देख सचिन घर से पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर ले आया और फायर कर दिया। फायरिंग से वहां भगदड़ मच गई। इसके अलावा उसने एक तमंचे से भी दो राउंड फायर किए। गोली पड़ोस के घनश्याम के यहां काम करनेवाले एक युवक आशीष (20) को लगी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। आशीष मूलरूप से नेपाल का रहने वाला था। सुंदर, मुंदर, प्रीति, मूर्ति, सरोज, रोहित समेत घनश्याम के तीन साल के पोते वंश को भी गोली के छर्रे लगे। सुंदर, मुंदर और वंश की हालत गंभीर है। बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आज गांव में तनावपूर्ण माहौल है लेकिन इस सबंध में लोग आपस में कानाफूसी करते नजर आ रह हैं।

जांच के घेरे में राइफल रखने की अनुमति!
सर्फाबाद में जिस तरह से ऑटोमेटिक राइफल से गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद से जिला प्रशासन द्वारा दी गई राइफल रखने की अनुमति पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। अब राइफल रखने की अनुमति किन परिस्थितियों में दी गई और क्यों दी गई इस पर भी जांच पड़ताल शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि असलाह बाबू से इस सबंध में सवाल जबाब किए जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Copyright @ 2019.