राष्ट्रीय (01/09/2014) 
डीपीएमआई में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
नोएडा। दिल्ली पैरामेडिकल एवं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीपीएमआई) में आंखों की जांच के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सेंट स्टीफन अस्पताल के डाक्टरों ने मरीजों की जांच की। जांच के दौरान पीडि़त सभी मरीजों को नि:शुल्क चश्मा और दवाई भी दी गई।
सेक्टर-7 से सटे डीपीएमआई में निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। शनिवार सुबह से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मरीजों का आना शुरू हो गया। कुछ ही देर में काफी लंबी लाइन लग गई। शिविर में पहुंचे करीब 265 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। सेंट स्टीफन अस्पताल के अनुभवी डाक्टर पायल और अबरार द्वारा सभी मरीजों की आंखों की जांच की। जांच के दौरान अधिकतम मरीजों की आंखों में धूल मिट्टी के कारण आंख में पानी आना, आंखों में जलन पडऩा, खुजली होना आदि दिक्कत पाई गई।  शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों की आंखों की निशुल्क जांच की गई तथा इलाज के दौरान डाक्टरों ने परामर्श के साथ-साथ डीपीएमआई द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाई व
चश्मा दिए।
डीपीएमआई के चेयरमैन विनोद बछेटी ने बताया कि मनुष्य की आंखें शरीर की सबसे मुख्य अंग होती है। इनके बिना मनुष्य का जीवन बेकार है। जो व्यक्ति पैसों के अभाव में अपनी आंखें खो बैठता है। आज उनका जीवन नरक बन चुका है।
ऐसे मरीजों की पीड़ा को समझते हुए  डीपीएमआई प्रत्येक वर्ष निशुल्क शिविर लगाता है।  यही नहीं शिविर में अनुभवी डाक्टरों द्वारा जांच के बाद डीपीएमआई मरीजों को नि:शुल्क चश्मा और दवाई देता है।  

Copyright @ 2019.