राष्ट्रीय (01/09/2014) 
शुक्रिया मुकेश 2014 कार्यक्रम का आयोजन
नोएडा। नवरत्न फाउंडेशन्स, सुर सम्पदा एवं सुर मंजरी के सयुंक्त तत्वावधान में  महान गायक मुकेश की स्मृति में उनके अमर गीतों पर आधारित पर आयोजित 'शुक्रिया मुकेश 2014 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ सह सयोंजक अतुल नागपाल द्वारा गाए गीत 'ज्योत से ज्योत जगाते चलो से हुआ तो ऐसा लगा की स्वयं मुकेश जी अवतरित हो गये हैं। इस गाने के साथ सभी कलाकरों ने मुकेश जी के चित्र के समक्ष मोमबती जला कर पुरे सभागार को रोशन करते हुए इस गीत को सार्थक
कर दिया।
इसके बाद मुकेश जी के गीतों की श्रृंखला ऐसी बंधी की लगातार साड़े तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में सभी श्रोता खचाखच भरे कृभको हाल में तन्मयता से सुनते रहे। शायद ही कोई अपनी जगह से उठता नजर आया। सात वर्षीय श्रेया बासु एवं कपिल तिवारी की युगल गीत सावन का महिना पवन करे सोर पर सभी गुनगुनाते हुए दिखाई पड़ रहे थे। श्रेया की गायकी ने सबका मन मोह लिया था. इसके बाद लिटिल चैम्प दिवाकर द्वारा गाये गीतों, राम करे ऐसा हो जाए और सजनवा बैरी हो गयी हमार ने कार्यक्रम को उंचाई प्रदान की।
नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने भी मंच संचालन में हाथ बटायां तथा सभका अभिवादन किया. अशोक श्रीवास्तव ने कहा की अनदेखी प्रतिभाओं को आगे लाना ही हमारा उदेश्य है और इन्ही कायर्क्रमो के मंचो से ही कलाकरों को आगे बढने का मौका मिलता है नवरत्न, सुर सम्पदा एवं सुर मंजरी इसके लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में विशेष श्रोता के रूप में उपस्थित 'आप पार्टी के ख़ास जनाब श्री मनीष सिसोदिया ने भी मुकेश जी के गानों का लुत्फ़ उठाया और सभी कलाकरों का स्मृति चिन्हों से सम्मान भी किया।
इस कार्यक्रम के दौरान जी टीवि के सीरियल 'दो दिल बंधे एक डोरी से में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभनेत्री सुश्री मानसी श्रीवास्तव,मुंबई के साथ अन्य विशेष श्रोताओ में फ्लाइट लेफिटीनेट जेपी शर्मा, सरदार एमएस बुटालिया, अतुल एवं अनुज मंगल, वीएस चौहान, शमीम अनवर, टीएन गोविल, अमरजीत सिह कोहली, विपिन मल्हन, नोबल बैंक के सीईओ विजय शर्मा, अजीत दौला, चौधरी भूपेंदर सिंह, त्रिलोक शर्मा, विजय भल्ला, अनिल मिश्र, अनिल सिंह, अशोक तिवारी, आरएल लवानिया, उपदेश भरद्वाज, सुनील पूरी, आरके खोसला, अनूप जयरथ, चौधरी वेद पाल सिंह अजय सरीन इत्यादि भी मौजूद थे।    

 


Copyright @ 2019.