राष्ट्रीय (01/09/2014) 
आईएमएस में 'पेशेन्ट राईट पर कार्यशाला
इस वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि कन्यूमर फॉरम दिल्ली के प्रसिडेंट डॉ. सुनील प्रकाश, भारतीय फार्माकोपिया कमीशन के सांख्यिकी विश्लेषक डा. टी. प्रसाद एवं डिग्निटी इंडिया के निदेशक अरूण कुमार ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में आईएमएस के सलाहकार आलोक अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक डॉ.कमलजीत सिंह, एवं लॉ विभागाध्यक्ष नीति सिन्हा भी मौजूद थी।
भारतीय फार्माकोपिया कमीशन के सांख्यिकी विश्लेषक डा. टी. प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने छात्रों से स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं जागरूकता से जुड़े सवाल भी पूछे। जिसमें सर्वाधिक सटिक जबाव देने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। डॉ.टी.प्रसाद ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब भी आपको किसी भी दवा का साइडिफेक्ट महशूश है तो आप भारत सरकार के उपक्रम फर्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिडा को रिपोर्ट दर्ज कराएं, यह सुविधा पूरे भारत वर्ष में लागू है।
वर्कशॉप के अन्त में हुए संस्थान सलाहकार आलोक अग्रवाल ने सभी छात्रों से अपने और समाज के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। वहीं कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों ने इबोला के उपर अपने विचार भी व्यक्त किए।

Copyright @ 2019.