राष्ट्रीय (02/09/2014) 
सपा ने कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
नोएडा। उपचुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री नारद राय ने सेक्टर 51 स्थित आनंदी होम में जिले भर के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की।
इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फकीरचन्द नागर ने की। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मीटिंग में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री और प्रभारी मंत्री नारद राय ने कहा कि उप चुनाव में काफी कम वक्त बचा है। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन इमानदारी से करें।
और लगन के साथ करें, ताकि विधानसभा सीट को पार्टी प्रत्याशी भारी मतों के अंतर से जीत सके। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दें और सभी वोटरों को प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से अवगत कराएं। वहीं, पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि नोएडा उपचुनाव में भाजपा से सीधी टक्कर है और अभी तक वोटर सपा प्रत्याशी के पक्ष में हैं। सभी कार्यकर्ता क्षेत्र में जाकर वोटरों से संपर्क बनाए रखें और पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दर्ज कराने की अपील करें। इस अवसर पर प्रदेश सचिव गुजाहिदीन किदवई, पूर्व चेयरमैन बिजेन्द्र सिंह भाटी, विनोद यादव, सुनील चौधरी, वीर सिंह यादव, राजकुमार भाटी, अशोक चौहान, श्रीनिवास आर्य, राकेश यादव, राघवेन्द्र दूबे, ब्रजपाल राठी, ओमपाल शर्मा, मनोज डाढा, सतेन्द्र नागर और महेश भाटी आदि उपस्थित रहे।

Copyright @ 2019.