राष्ट्रीय (02/09/2014) 
जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
नोएडा। आगामी 13 सितम्बर को नोएडा विधान सभा उप निर्वाचन का मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्भीक एवं शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए फूल मंडी के सभागार में मतदान कार्मिकों को पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कुल 51 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गए।  जिला मजिस्टे्रट व जिला निर्वाचन अधिकारी एवी राजामौली ने सभी अनुपस्थित पाए गए मतदान काािर्मकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को दिए है। अनुपस्थित पाए गए मतदान कार्मिकों में 17 पीठासीन अधिकारी, 13 मतदान अधिकारी प्रथम, 11 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 10 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है। प्रशिक्षण में लगभग 1600 मतदान कार्मिकों ने भाग लिया।
 प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ए वी राजामौली ने प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों का आहवान करते हुये कहा कि किसी भी निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने में उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं सभी कार्मिक इसका महत्व समझे और अपनी ड्यूटी को पूर्ण रूप से निष्पक्ष होकर सम्पन्न करें।
श्री राजामौली ने कहा कि निर्वाचान कार्य को सम्पादित कराने में भारत निर्वाचन आयोग के स्पष्ट दिशा निर्देश है और प्रशिक्षण के समय सभी कार्मिकों को मतदान से सम्बन्धी विस्तृत जानकारी भी दी गयी है इसके साथ ही सभी कार्मिकों को निर्देषिका भी उपलब्ध करायी गयी है सभी कार्मिकों के द्वारा उसका गहनता के साथ अध्ययन कर लिया जाये और सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के दौरान उनका अक्षरस: अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद में उप निर्वाचन का मतदान पूर्ण रूप से शान्तिपूर्वक रूप से सम्पन्न
हो सकें।
उन्होंनें यहां यह भी स्पष्ट किया कि दूसरे चरण के प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्मिक समय से प्रशिक्षण में भाग ले अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुये कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
प्रषिक्षण के दौरान मा. सामान्य प्रेक्षक डा. एम. गीता, प्रभारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी आरपी मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्टे्रट चन्द्रषेखर, जिला विकास अधिकारी राम आसरे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एके सिंह, मास्टर टे्रनर डा. पुनीत अग्रवाल, आईटीआई प्रधानाचार्य सुशील कुमार तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। 

Copyright @ 2019.