राष्ट्रीय (02/09/2014) 
हत्या करने जाता हुआ गिरफ्तार
    दिनांक 01.09.2014 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 03 व्यक्ति चांदपुर रोड एफ0सी0आई0 तिराहें पर किसी घटना करने के उद्देष्य खडे है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उक्त स्थान पर पहुॅची तो पुलिस को देखकर तीनो अभियुक्त भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्तो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 01 अभियुक्त को मय अवैध असलाह सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है तथा 02 अन्य साथी मौके से भाग गये है।
गिरफतार अभियुक्त -
1-    सोनू पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम कजीपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
फरार अभियुक्तगण -
1-    दीपक पुत्र डालचन्द निवासी नयागांव थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
2-    सुरेश पुत्र रमेश मिस्त्री निवासी ग्राम हीरापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी -
1.    01 तमंचा 315 बोर मय जिन्दा व खोखा कारतूस। 
        गिरफतार अभियुक्त सोनू उपरोक्त से पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग इकटठा होकर फरार अभियुक्त दीपक द्वारा बताये गये व्यक्ति की हत्या करने ग्राम कुडवल में जा रहे थे तथा दिनांक 30.08.2014 को भी हम लोग ग्राम कुडवल में उक्त व्यक्ति की हत्या करने जा रहे थे, जिसमें फैंटम पुलिसकर्मी का0 सचिन कुमार व होमगार्ड बलबीर के साथ रोका टोकी करने पर मुठभेड हो गयी थी और होमगार्ड बलबीर घायल हो गया था और हम लोग अपनी पल्सर मोटर साईकिल नं0-यू0पी0-13एई-2761 व पेशन प्रो मोटर साईकिल नं0-डी0एल0-6एसएएल-0634 को छोडकर भाग गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-649/2014 धारा 147,148,149,307 भादवि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त सोनू ने यह भी बताया कि हम तीनो लोग ग्राम राधना थाना किठोर जनपद मेरठ से 06 तमंचे व कारतूस प्रत्येक तमंचा 4500 रुपये में खरीद कर लाये थे। फरार शेष अभियुक्तो की तलाश जारी है। उपरोक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-658/2014 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व मु0अ0सं0-659/2014 धारा 25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अनिल कुमार सिंह 
9412429401
Copyright @ 2019.