राष्ट्रीय (02/09/2014) 
सुरेंद्र पंवार ने लोगों के बीच जाकर इनेलो की नीतियों का प्रचार किया
इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के बीच जाकर इनेलो की नीतियों का प्रचार किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर एक समान विकास हुआ है तो केवल इनेलो के शासनकाल में हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दस वर्ष तक कांग्रेस का कुशासन झेल चुकी है तथा इसे पलटी देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 1987 की तरह इनेलो की लहर है तथा सभी दलों का सुफड़ा साफ होगा। सुरेंद्र पंवार ने बड़ा बाजार इंदिरा मार्केट, दिल्ली कैंप, श्यामाबाद गांव , हनुमान कालोनी पांची रोड़, शिव मंदिर पुलिस लाइन के पीछे जटवाड़ा रोड पर ज्ञानदेव, मनोहर, जितेंद्र सरोहा, श्रवण हसीजा, लवली, सुरेंद्र खत्री, वेद प्रकाश,जयकुवार खत्री, राजकुमार फौजी, दिलबाग आदि के सहयोग से आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की । इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत कर समर्थन देने का वादा किया ।
दिल्ली कैंप मेंं आयोजित नुक्कड़ सभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए सुरेंद्र पंवार ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर इतना गिर चुका है कि उनसे छात्र किनारा कर रहे हैं। बिजली पानी की समस्या किसी से भी छिपी नही है तथा प्रशासन इन समस्याओं से आंख मूंदे बैठा है। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में चौबिस घंटे बिजली रहती थी तथा हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था थी। सुरेंद्र पंवार ने कहा कि इनलो सरकार बनने पर भ्रष्ट व्यवस्था बदल घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में उच्च शिक्षा के लिए अच्छे अध्यापक भरती किए जाएगें तथा अच्छे परिणामों के लिए अध्यापकों की भी जवाबदेही होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी वर्ग के छात्रों को बीए तक उच्च कोटी की पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त कराई जाएगी। सुरेंद्र पंवार ने कहा कि जनता उन्हे चुनकर विधानसभा भेजेगी तो वे उनके साथ खड़े होकर क्षेत्र के विकास कराएगें तथा सोनीपत में कोई भी समस्या दिखाई नही देगी।
Copyright @ 2019.