राष्ट्रीय (02/09/2014) 
राष्ट्रवादी शिवसेना ने राम गोपाल वर्मा के विरूद्ध शिकायत देकर एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की।
नई दिल्ली, 02 सितंबर। फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा द्वारा भगवान श्री गणेश के विरूद्ध टिप्पणी किए जाने पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आह्त करने और समाज में द्वेष भावना बढ़ाने के लिए गैर राजनीतिक संगठन राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने जिला उत्तरी पूर्वी के शाहदरा थाने में एक शिकायत पत्र देकर राम गोपाल वर्मा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने जिला उत्तरी पूर्वी के पुलिस उपायुक्त, पुलिस आयुक्त व गृह सचिव भारत सरकार को भी पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने व कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
संगठन द्वारा जारी एक प्रैस वक्तव्य में संगठन के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने कहा कि फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा द्वारा हिन्दुओं के अराध्य भगवान श्रीगणेश के विषय में ट्विटर के माध्यम से की गई टिप्पणियां हिन्दू भावनाओं को भड़काने व उन्हें आह्त करने के मकसद से की गई हैं। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के दिन जब पूरा हिन्दू समाज श्री गणेश की पूजा अर्चना की तैयारियों में लगा हुआ था उस वक्त रामगोपाल वर्मा द्वारा ट्विटर के माध्यम से “जो गणेश अपने सिर की रक्षा नहीं कर पाया वह हिन्दुओं की रक्षा क्या करेगा“ “क्या भगवान गणेश हाथ से खाते है या अपनी सूड से“ “क्या कोई मुझे यह बता सकता है कि भगवान गणेश आज के दिन पैदा हुए थे या आज के दिन उनका सिर काटा गया था“ आदि संदेश भेजे गए थे जिनसे विश्व के करोड़ो हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आह्त हुई हैं।
श्री गोयल ने कहा कि रामगोपाल वर्मा द्वारा यह संदेश 28 व 29 अगस्त को लगातार 5 बार भेजा गया जिससे उसकी मंशा स्पष्ट जाहिर होती है कि उसके द्वारा यह सब जानबूझ कर पूरे होशो हवास में किया गया है ताकि दुनिया के सामने विशाल हिन्दू संस्कृति व हिन्दू समाज को अपमानित कर समाज में द्वेष भावना को बढ़ाया जाए।
प्रशासन को लिखे अपने पत्र में श्री गोयल ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल आईपीसी की धारा 295, 295ए, 298, 505 और आईटी की धारा 66ए के तहत एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे कि भविष्य में फिर कोई व्यक्ति धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ न कर सके।
Copyright @ 2019.