राष्ट्रीय (03/09/2014) 
नोएडा विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
नोएडा। विधानसभा उपचुनाव में अब धीरे-धीरे रंग चढऩे लगा है।  प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी सपा और केंद्र में सत्तासीन भाजपा ने अपना-अपना उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
समाजवादी पार्टी उम्मीदवार काजल शर्मा के समर्थन में उनके विधायक पति गुड्डू पंडित ने यहां डेरा डाल ही दिया है साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नारद राय, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त आशु मलिक, मुजाहिद किदवई के साथ साथ पूरे संगठन ने ताकत झोंक दी है।
उधर, भाजपा उम्मीदवार विमला बाथम के चुनाव की कमान क्षेत्रीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने खुद संभाल रखी है। यह बात दीगर है कि कन्फ्यूजन दूर करने के लिए अब विमला बाथम ने अपने नाम के आगे वैश्य भी लगाना शुरू कर दिया है। भाजपा ने चुनाव क्षेत्र को 12 मंडलों में बांटा है। छह मंडलों के प्रभारी बुलंदशहर के सांसद डॉ. भोला सिंह को और शेष मंडलों के प्रभारी अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम को बनाया गया है।
कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र अवाना और निर्दलीय उम्मीदवार कप्तान अली प्रचार में पीछे नहीं हैं।  लगातार वे समर्थकों के साथ जनसंपर्क में जुटे हैं। 

Copyright @ 2019.