राष्ट्रीय (03/09/2014) 
सीसीटीवी फुटेज पर टिकी जांच
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. प्रीतिन्दर सिंह को जैसे ही इस वारदात की सूचना मिली तो वह एसपी सिटी व अन्य अधिकारियों से पहले मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पूरे अपार्टमेंट में पैदल-पैदल घुमकर देखा कि बदमाश कहां से आए होंगे और कहां से निकले होंगे।
यहां गेट पर बैठे गार्डों से पूछा कि क्या तुमने बदमाशों को देखा।
नोएडा। सेक्टर-62 स्थित रजत विहार में हुई महिला की हत्या का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। हैरत की बात ये है कि महिला को बेरहमी से काटा गया और पड़ोसियों को भनक तक न लगी। महिला चिल्लाई होगी और मदद की गुहार भी लगाई होगी मगर किसी को सुनाई तक नही दी। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि मारने वाला परिचित है उसने महिला का मुंह बंद कर दिया होगा। बहरहाल कुछ भी हो अब पुलिस की जांच सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की ओर घुम रही है।
मालूम हो कि मंगलवार दोपहर बाद जब महिला का बेटा स्कूल से घर पहुंचा, तो घटना की जानकारी हुई। उसने मदर डेयरी संचालक की मदद से अपने पिता व पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, डाग स्क्वायड, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम सहित सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्नू उर्फ अनीता अधिकारी सेक्टर-62 स्थित रजत विहार के बी-69सी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहती थी। अन्नू हाउस वाईफ थी और उनके पति मदन सिंह अधिकारी कंक्रीट का कारोबार करते हैं। परिवार रामनगर, नैनीताल, उत्तराखंड का रहने वाला है।
अन्नू घर में अकेली थीं। दोपहर करीब दो बजे उनके दरवाजे पर कोई आया। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने धारदार हथियार से उनके गले पर वार कर दिया। बचाव करने की स्थिति में बदमाशों ने अन्नू के सिर, हाथ, माथे, गाल पर कई बार कैंची से वार किया। इसके बाद बदमाश उन्हें दरवाजे से घसीटते हुए किचन में ले गए। बदमाशों ने उनके हाथ से सोने की चूड़ी, चैन, अंगूठी उतार ली।  वहीं अलमारी का ताला तोड़कर कीमती सामान और घरेलू सामान लेकर फरार हो गए। करीब साढ़े तीन बजे अन्नू का बेटा रजत स्कूल से घर लौटा तो देखा कि मां का शव किचन में पड़ा था। यहां से सोनू ने मदन सिंह अधिकारी और पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी।
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले मदन सिंह अपने चार साथियों के साथ अन्नू को कैलाश अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेकी कर दिया घटना को अंजाम एक बदमाशों को मालूम था कि दिन में अन्नू घर में अकेली रहती थी। दोपहर में अन्य फ्लैटों में रहने वाले लोग भी वहां नहीं है, यह जानकारी सिर्फ रेकी के आधार पर ही मिल सकती है। घटना के समय अन्नू के फ्लैट के सामने वाले फ्लैट में ताला लगा हुआ था।
आरडब्ल्यूए द्वारा इसकी जांच की गई तो पता लगा कि सीसीटीवी कैमरों के लिए लगाए गए सिस्टम का स्विच ऑफ था। जिस कारण रिकार्डिग नहीं हो पा रही थी। अब पुलिस आसपास लगे अन्य कैमरों की जांच पड़ताल के आधार पर या फिर सर्विलांस के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। 

Copyright @ 2019.