राष्ट्रीय (03/09/2014) 
अस्पताल में बिजली गुल होने से मरीज बेहाल
नोएडा। सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में पिछले चार दिनों बिजली गुल है। जिसके चलते मरीजों का हाल बेहाल है। सेंट्रल एसी होने के कारण हॉस्पिटल में पंखे तक नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में हॉस्पिटल में घुटन हो गई है।

ऑपरेशन और अन्य जांच भी रोक दी गई हैं। अब ऑपरेशन के लिए मरीजों को आगे की डेट दी जा रही है। मई में भी इस तरह का बिजली संकट अस्पताल में हुआ था। उस दौरान दो बच्चों की मौत भी हो गई थी।
ईएसआई हॉस्पिटल में पांच दिन पहले हॉस्पिटल के मेन गेट पर इलेक्ट्रिसिटी वॉयर में खराबी हो गई थी। तभी से हॉस्पिटल में लाइट नहीं आ रही है। हालांकि हॉस्पिटल के पास जेनरेटर है, लेकिन उससे सेंट्रल एसी नहीं चल पा रहा है। हर दिन हॉस्पिटल में अलग-अलग तरह की 400-450 जांच होती हैं, जो नहीं हो रही हैं। इसके अलावा जिन मरीजों को सर्जरी और ऑपरेशन की डेट दी गई थी, उनकी भी डेट कैंसल कर दी गई है। इससे मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है।
ईएसआई हॉस्पिटल सेंट्रल एसी है। इसलिए हॉस्पिटल में पंखे नहीं लगाए गए हैं और खिड़कियां भी बंद रहती है। अगर कोई मरीज खिड़की खोल देता है तो उसे 100 रुपये का फाइन देना पड़ता है। ऐसे में हवा बिल्कुल भी हॉस्पिटल में नहीं आ पा रही है। वॉर्ड में घुटन होने लगी है।  ईएसआई हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि हॉस्पिटल के मेन की अंडरग्राउड वॉयरिंग में प्रॉब्लम आ गई है। उसे ठीक किया जा रहा है। इससे मरीजों के साथ-साथ हॉस्पिटल मैनेजमेंट को थोड़ी परेशानी हो रही है। हालांकि हम लोग जेनरेटर से हॉस्पिटल का काम चला रहे हैं।
उन्होंने इस आरोप को गलत बताया कि पिछले पांच दिनों से हास्पिटल में बिजली संकट है। यह संकट सोमवार को दोपहर में शुरू हुआ था। अभी इसे ठीक करने का काम चल रहा है।

 

Copyright @ 2019.