राष्ट्रीय (03/09/2014) 
कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस पर जोर |
कलैक्ट्रेट के सभागार में कानून की व्यवस्था की बैठक में उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे और कानून व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे। महिलाओ के प्रति छेड़छाड़ की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये जनपद में मुख्य चैराहो, काॅलिजो पर कैमरे स्थापित करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये जिनकी मद्द से अपराधियों को चिन्हित करते हुये कार्यवाही की जा सके। बैठक में कैमरे स्थापित करने वाले स्थलो का चयन किया गया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को अपनी-अपनी तहसीलो में काॅलिजों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक आयोजित कर कानून व्यवस्था के संबंध में व्यापक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे। उन्होंने गोकशी एवं अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये और न्यायालयों से इस तरह के अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिये प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये बैठक में नवरात्री पर्व को दृश्टिगत रखते हुये कानून व्यवस्था चाक चैबन्द करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को अपनी-अपनी तहसीलों में संयुक्त रूप से साय 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक भ्रमण कर अपराधियों एवं घटनाओं पर सतर्क निगरानी करने के निर्देश दिये। बैठक में कानून व्यवस्था से संबंधित अन्य विभाग के उपस्थित अधिकारियों से भी चर्चा करते हुये कानून व्यवस्था से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में भूमि विवाद नवरात्री के पर्व के अवसर पर प्रतिमाओं के विसर्जन रेलवे विभाग द्वारा आर0ओ0बी0 के निर्माण तथा अन्य विभागों में विद्युत विभाग से संबंधित विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर उत्पन्न कानून व्यवस्था संबंधी प्रकरणों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तथा संबंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कानून व्यवस्था की बैठक के उपरान्त अभियोजन कार्यो की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी ने बैठक में उपस्थित शासकीय अधिवक्ताओं के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये और न्यायालयों में शासन के पक्ष को प्रभावी रूप से प्रस्तुत कर गवाहो को समय पर प्रस्तुत करे। प्रभावी पैरवी के उपरान्त भी यदि अपराधी सजा से किन्ही कारणोवश बच जाता है तो ऐसे प्रकरणो में उच्च न्यायालयों में समय पर अपील दायर करे। बैठक में समस्त शासकीय अधिवक्ता अभियोजन अधिकारी सहित वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright @ 2019.