राष्ट्रीय (03/09/2014) 
आलीशान पाकिस्तान, प्रदर्शनी रोकने की मांग, प्रगति मैदान पर4 सितम्बर को प्रदर्शन
नई दिल्ली, 03 सितंबर। फिक्की और ट्रेड डवलपमेंट अथाॅरिटी आॅफ पाकिस्तान (टीडीएपी) के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 11 सितंबर से 14 सितंबर तक राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किए जाने वाले दूसरी लाईफ स्टाईल प्रदर्शनी आलीशान पाकिस्तान पर राष्ट्रवादी शिवसेना ने आज कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे अविलंब रोके जाने की मांग प्रशासन एवं फिक्की से करते हुए इसके विरूद्ध वीरवार 04 सितंबर को प्रगति मैदान पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
संगठन द्वारा जारी एक प्रैस वक्तव्य में संगठन के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने कहा कि पाकिस्तान शुरू से ही भारत की आर्थिक सम्पन्नता व प्रगति का धुर विरोधी रहा है जिसने हमेशा ही पीठ पर खन्जर घोपा है। उन्होंने कहा कि मैत्री संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए जब जब भारत द्वारा पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया गया है पाकिस्तान द्वारा बदले में कारगिल, संसद हमला और मुंबई हमलों जैसे वारदातो को ही अंजाम दिया गया है।
श्री गोयल ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार बनने के बाद से पाकिस्तान द्वारा आए दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा वस्त्रों, आभूषण, फर्नीचर एवं कृषि उत्पादों को लेकर लगाई जाने वाली यह प्रदर्शनी महज एक ढ़ोंग है वास्तविकता में तो पाकिस्तान अपने यहां एके-47 व आतंकवादियों की फौज ही तैयार करता है जिसे दुनिया जानती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों के सिर काटने वाले पाकिस्तान के किसी भी ऐसे आयोजन को भारतीय जनता स्वीकार नहीं करेगी और ऐसा आयोजन शहीद सैनिकों के बलिदान का अपमान और उनके परिजनों के घावों पर नमक का काम करेगी।
श्री गोयल ने कहा कि व्यापार के नाम पर फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से किया जाने वाला यह आयोजन निंदनीय है और देश के स्वाभिमान को ताक पर रखकर किए जाने वाले ऐसे आयोजन देश का कदापि भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि प्रगति मैदान के प्रबंधकों को भी भली भांति सोच लेना चाहिए कि सच्चा देशभक्त ऐसे आयोजनों के खिलाफ कुछ भी करजुगर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्काल ही इस प्रदर्शनी पर रोक लगाए अन्यथा होने वाले गंभीर परिणामों की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
श्री गोयल ने कहा कि इस प्रदर्शनी के विरूद्ध पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कल प्रातः 11 बजे प्रगति मैदान गेट न. 7 के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Copyright @ 2019.