राष्ट्रीय (03/09/2014) 
मोदी सरकार ने 100 दिन में किया देश को गौरवानवित-उपाध्याय
नई दिल्ली, 3 सितम्बर।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर बधाई देते हुये कहा कि एनडीए सरकार के इन 100 दिनों की सबसे बड़ी सफलता यह है कि आज देश और देश के बाहर सारी दुनियां में सरकार की गरिमा है।  आज जहां देश में लोग सरकार को संवेदनशील पा रहे हैं वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत फिर से गौरवानवित हो रहा है।

जहां प्रधानमंत्री जन धन योजना लाकर विकास का लाभ हर गरीब तक पहुंचाने का प्रयास सरकार ने अल्प अवधि में किया है वहीं मंत्रियों पर रिश्तेदारों और परिचितों को सरकार से दूर रखने के आदेश देकर नैतिक ईमानदारी का परिचय भी दिया है।

केन्द्र से लेकर नगर पंचायतों तक शासन व्यवस्था में सरल निर्णय प्रणाली लाने के आदेश निकाल सरकारी कार्यों में होने वाले विलम्ब को दूर करने के साथ ही छोट-छोटे मामलों में हलफनामों और सत्यापन की जरूरतें समाप्त कर सरकार ने जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम किया है।

महंगाई, भ्रष्टाचार जो कि विगत 10 वर्षों से सुरसा की तरह बेलगाम बढ़ रहे थे श्री नरेन्द्र मोदी के 100 दिनों के शासनकाल में कम होते दिख रहे हैं।

श्री उपाध्याय ने कहा है कि इस 100 दिनों के शासनकाल में दिल्ली की जनता को भी केन्द्र सरकार ने भारी राहत दी है जिसके अंतर्गत यहां के बढ़ते मध्यम वर्ग को आयकर छूटों का लाभ मिला तो सरकार के 100वें दिन बिजली के बिलों में राहत के लिए आदेश जारी कर दिल्लीवासियों से अपना चुनावी वायदा पूरा किया।  15 अगस्त को लाल किले के समारोह के द्वार आमजन के लिए खोल कर देश में अपनी अलग पहचान बनाई तो भ्रूण हत्या और महिला शौचालय जैसी जनहितकारी समस्या उठा उन्होंने माँ-बेटी के अधिकार को साकार करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि देश की जनता जिसने इस सरकार को चुना वह बधाई की पात्र है क्यों कि उस सबल निर्णय का फल है कि आज हम देश में एक संवदेनशील, क्रियाशील और सशक्त सरकार देख रहे हैं।

Copyright @ 2019.