राष्ट्रीय (04/09/2014) 
निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली का स्पेशल ऐंटि करप्शन सीबीआई कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी कर दिया
गाजियाबाद। सनसनीखेज निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली का स्पेशल ऐंटि करप्शन सीबीआई कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी कर दिया। कोर्ट ने वॉरंट जारी करते हुए कहा कि कोली अपने बचाव में सभी कानूनी तरीके इस्तेमाल कर चुका है। कोर्ट ने जेल प्रशासन से डेथ वॉरंट की सूचना कोली के परिवार तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं।
कोली को फांसी दिए जाने की डेट 10 सितंबर तय की गई है। सुरेंद्र कोली को सीबीआई कोर्ट 5 मामलों में फांसी की सजा सुना चुकी है। सजा सुनाए जाने के बाद कोली ने सुप्रीम कोर्ट, गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की थी, जो खारिज हो गईं।
बुधवार को स्पेशल ऐंटि करप्शन सीबीआई कोर्ट के जज अतुल कुमार गुप्ता ने सुरेंद्र कोली का डेथ वॉरंट जारी किया। वॉरंट यूपी सरकार के पास भेजा गया है। फांसी की डेट 10 सितंबर तय की गई है, लेकिन उत्तर प्रदेश शासन के साथ विचार विमर्श के बाद इसमें बदलाव किया जा सकता है।
2005 से निठारी से लगातार लापता हो रहे बच्चों के मामले से नोएडा का निठारी चर्चा में आया था। 29 दिसंबर 2006 को नोएडा पुलिस ने डी-5 कोठी में बच्चों के मारे जाने का खुलासा करते हुए कोठी मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर और नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार कर लिया था। कोठी से बच्चों और एक युवती के कपड़े, चप्पलें, कंकाल बरामद हुए थे। बाद में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

Copyright @ 2019.