राष्ट्रीय (04/09/2014) 
अपार्टमेंट्स की सुरक्षा में सेंध
नोएडा। सुरक्षा के लिहाज से नोएडा में कई सेक्टर और अपार्टमेंट्स बेहतर माने जाते थे लेकिन अब इनकी सुरक्षा में भी सेंध लग चुकी है। जिस तरह से सेक्टर-62 स्थित रजत विहार अपार्टमेंट में दिनदहाड़े महिला की हत्या कर बदमाश फरार हुए हैं। इतना ही नहीं सेक्टर-62 में ही सृजन अपार्टमेंट में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात उड़ा लिए।
खास बात यह है कि इस अपार्टमेंट में सुरक्षा के लिहाज से दिन व रात की ड्यूटी के लिए गार्ड रखे जाते हैं। जिसके लिए फ्लैटों में रहने वाले लोग शुल्क भी अदा करते हैं। इस सब के बावजूद चोरी हो जाए तो गार्ड की ओर सबसे पहले शक जाता है।
सृजन अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-बी-24 में चोरों ने ताला लगा देख पूरा फायदा उठाया। फिलहाल मकान मालिक एमएस झा अपनी रिश्तेदारी में गए हुए हैं। उनके यहां काम करने वाली संध्या ने ताला टूटा देख इस मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ऐसे में अब अपार्टमेंट्स की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। जहां आने-जाने के लिए महज एक ही गेट होता है और एकल परिवार अपार्टमेंट में ही रहना पसंद कर रहा है। क्योंकि यहां सुरक्षा के लिहाज से रहना काफी बेहतर माना जाता है। जरूरत है कि पुलिस ऐेसे मामलों में गंभीरता बरते और कड़ी दर कड़ी जोड़कर चोरों तक पहुंचे।
दूसरी ओर, रजत विहार में दो दिन पहले हुई हत्या की वारदात में भी पुलिस खाली हाथ है। खास बात यह है कि जिस वक्त वारदात हुई रजत विहार में सुरक्षा के लिए लगाए गए कमरे बंद थे।
इस वारदात को लेकर यहां तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। कुछ बदमाश घर में घुसते हैं और महिला को बेरहमी से काटते हैं और फिर आराम से लूटपाट कर निकल जाते हैं। यह वारदात सुनने में अटपटी लगती है लेकिन यह हकीकत अपार्टमेंट की है।
 

Copyright @ 2019.