राष्ट्रीय (04/09/2014) 
हर तिमाही हो बसों की जांच
नोएडा। शहर में विभिन्न स्कूलों में चल बसों की सुरक्षा को लेकर बीते दिन जेनेसिस ग्लोबल स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए ईपीसीए (एन्वायरनमेंटल पोल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी) के चेयरमैन भूरेलाल ने  स्कूल बसों को हर तीन माह में सीएनजी लीकेज की जांच कराने की बात कही है। इसके लिए परिवहन विभाग अधिकृत जांच केंद्रों का चयन करेगा। स्कूल बसों की फिटनेस का हाल जानने के लिए छुट्टी के दिन विभाग के प्रवर्तन दस्ते स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे। कहा कि स्कूल बसों के हादसों की जिम्मेदारी किसी एक पर नहीं डाली जा सकती। यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है। स्कूल प्रबंधन केवल एडमिशन पर ध्यान देते हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई जाती। बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगाई।
 इस मौके पर एआरटीओ (प्रशासन) रचना यदुवंशी, एआरटीओ (प्रवर्तन) वीके सिंह, मेरठ के एआरटीओ (प्रशासन) एसएस सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेश सिंह, गाजियाबाद के एआरटीओ शेरसिंह, एसपी यादव, आरआई महेश शर्मा समेत शहर के ज्यादतर स्कूलों के प्रतिनिधियों और बस बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधी शामिल हुए। 

Copyright @ 2019.