राष्ट्रीय (04/09/2014) 
घर से कैसे निकालें मतदाताओं को बाहर
नोएडा। नोएडा विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को बूथ तक लाना प्रत्याशियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी क्योंकि शहर में विभिन्न आईटी कंपनियों में कार्यरत लोगों को नहीं पता कि नोएडा में चुनाव भी है।
इस संबंध में सेक्टर-62 में रहने वाले आशिष से जब पूछा कि आप उपचुनाव में किसको वोट देने का मन बना रह हैं जवाब में उन्होंने कहा कि अरे भईया ये कौन सा चुनाव है इसका तो हमें पता ही नहीं। इसके बाद सेक्टर-60 में अमित, अनिल और सुनिल से उप चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी अज्ञानता जताई। सेक्टर-14 में भी कई युवाओं से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें नहीं पता कि उपचुनाव क्या होता है और इस चुनाव में कौन कौन सी पार्टी किस व्यक्ति को खड़ा कर रही है।
जिस तरह से सेक्टरों में जाकर लोगों से बातचीत की उससे साफ जाहिर है कि उपचुनाव  के बार में काफी कम लोगों को पता है। हालांकि प्रत्याशी विभिन्न इलाकों में घर-घर जा रहे हैं। लेकिन दिन के समय ज्यादातर लोग अपने-अपने दफ्तरों में होते हैं। ऐसे में प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं को घर से निकालना काफी बड़ी चुनौती होगी। काफी लोग तो ऐसे मिले हैं जिन्हें पता था कि उपचुनाव है लेकिन उन्हें नही पता कि मतदान किस तारीख को होना है। दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में उपचुनाव के मौके पर काफी हलचल है। गांववासियों को पता है कि उपचुनाव हो रहा है। इस चुनाव में ग्रामीण मतदाता अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

Copyright @ 2019.