राष्ट्रीय (04/09/2014) 
उम्मीदवारों के खर्च की कई बार होगी जांच
नोएडा। नोएडा विधान सभा उप निर्वाचन में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का कलेक्टे्रट के सभागार में व्यय प्रेक्षक बिपिन बी सिंह एवं उनके साथ कार्य कर रही लेखा टीम ने उम्मीदवारों के चुनाव सम्बन्धी व्यय लेखों का निरीक्षण किया।
व्यय प्रेक्षक बिपिन बी. सिंह ने  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियमि-1951 की धारा 77 के अन्तर्गत सभी चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को अपने व्यय लेखों का निरीक्षण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कम से कम 3 बार कराना अनिवार्य है और इसकी सूचना सभी प्रत्याषियों को भी उपलब्ध कराई गई थी तत्पश्चात भी प्रथम निरीक्षण के दिन 4 प्रत्याशियों द्वारा अपने व्यय लेखों का परीक्षण नहीं कराया गया है जिसमें पंकज उपाध्याय, विरेश कुमार, इकलाख तथा सुनील सम्मलित है। उन्होंनें बताया कि सम्बन्धित के विरूद्ध भारत निर्वाच आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंनें बताया कि जिन 8 उम्मीदवारों के द्वारा अपने अपने निर्वाचन सम्बन्धी व्यय लेखों को निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत किया गया है उसमें भी उनके द्वारा आयोग के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया है आयोग के दिशा निर्देशानुसार 20 हजार से अधिक की धनराशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाना आवश्यक है और प्रत्याशियों के माध्यम से कैश भुगतान किया गया है, जिसके सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया है।

Copyright @ 2019.