राष्ट्रीय (04/09/2014) 
9/11 की बरसी : यूएस ब्रिटेन में अलर्ट
नई दिल्ली। एक तरफ अलकायदा भारत में अपने पैर पसारने की फिराक में है तो दूसरी तरफ अमेरिका और ब्रिटेन में भी 9/11 की आने वाली बरसी को लेकर अलर्ट घोषित हो गया है। वजह है लीबिया से गायब हुए 11 कॉमर्शियल विमान। माना जा रहा है कि इन विमानों को लीबिया के एक आतंकी संगठन ने चुराया है। अब अमेरिका और ब्रिटेन को आशंका है कि कहीं इन विमानों का इस्तेमाल भी 2001 में हुए हमले की तरह न किया जाए।
9 सितंबर 2001 की घटना ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका पर हुआ था आतंकी हमला। अल कायदा के आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड टॉवर से विमान टकरा कर उसे धराशायी कर दिया था। इस हमले को 13 साल बीत गए हैं। लेकिन एक बार फिर विमानों से हमले का खतरा मंडराने लगा है। एक बार फिर दुनिया को दहलाने वाली घटना दोहराई जा सकती है। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार लीबिया के त्रिपोली एयरपोर्ट से 11 विमान गायब हुए हैं। लीबिया के एक आतंकी संगठन मास्कड मैन ब्रिगेड ने अगस्त में त्रिपोली एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया था। तभी से ये 11 विमान गायब बताए जा रहे हैं। आशंका है कि इन गायब विमानों का इस्तेमाल 9/11 की बरसी पर वैसे ही हमले को अंजाम देने में किया जा सकता है। अमेरिका को डर है कि आतंकी एक बार फिर विमानों से 9/11 जैसे हमले कर सकते हैं।
एक टीवी चैनल से बातचीत में मोरक्को के रक्षा विशेषज्ञ अबडेराह मेक्काउई ने बताया कि ऐसी खुफिया रिपोर्ट है कि मास्क्ड मैन ब्रिगेड के आतंकी गायब हुए विमानों से 9/11 की बरसी पर हमले की योजना बना रहे हैं। हालांकि अमेरिकी प्रशासन 11 विमानों के गायब होने पर खुल कर कुछ नहीं बोल रहा लेकिन सूत्र बताते हैं कि वो इन विमानों की खोज में लगा हुआ है। माना जाता है कि मास्क्ड मैन ब्रिग्रेड नाम के इस आतंकी संगठन का संबंध अल कायदा और अंसार अल शरिया के साथ है। और अगर ये सच है तो खतरा और भी बड़ा है।

Copyright @ 2019.