राष्ट्रीय (04/09/2014) 
छात्रों संग प्रियंका ने लगाए पंच
ग्रेटर नोएडा। बॉलिवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म मैरी कॉम के प्रमोशन के लिए नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में शिरकत की। यूनिवर्सिटी में आने के बाद  प्रियंका ने छात्रों से बातचीत की।
प्रियंका ने कहा की टीचर डे पर यह फिल्म रिलीज हो रही है, मेरी कॉम के कोच ने  तीन महीने में बॉक्सिंग की कोचिंग दी, यह  फिल्म मेरे टीचर को  गुरु दक्षणा के  समान है।  प्रियंका  ने  कहा की फिल्म से  पहले मैरी कॉम को  इतना जानती थी की उन्होंने ओलिंपिक में मेडल जीता है। प्रियंका ने अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बताया कि आज, मैं किसी को भी हरा सकती हूं। यह अच्छा लगता है।
उन्होंने कहा कि आज आप मुझे एक बॉक्सिंग रिग में उतार सकते हैं। मैं शायद अन्य मक्केबाज को न हरा पाऊं, लेकिन मैं उसे कांटे की टक्कर दूंगी। मैं इतना सीख गई हूं। प्रियंका के साथ इस मौक पर फिल्म में उनके हसबेंड का रोल प्ले कर रहे मैरी कॉम के हीरो दर्शन कुमार भी वहां मौजूद थे। इन लोगों ने फिल्म के सांग्स की सीडीज भी डिस्ट्रिब्यूट की।
प्रियंका के आते ही कॉलेज के छात्र और छात्राओ में उनको देखने की होड़ लग गई। इस दौरान प्रिंयका ने स्टूडेंट्स  से अपनी फिल्म् के बारे में बात की और फिल्म के गानो की सीडी भी बांटी। अपनी अपकमिंग फिल्म मैरिकॉम के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निर्देशक उमंग कुमार  यूनिवर्सिटी  आए।
इस दौरान अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हाने कड़ी मेहनत की है। फिल्म  में वास्तविकता लाने के लिए उन्होने मैरिकॉम के कई मैच देखे। इसके साथ ही असली बॉक्सर के साथ मिलकर प्रैक्टिस भी की है। फिल्म 5 सितम्बर को रिलीज हो रही है।

Copyright @ 2019.