राष्ट्रीय (04/09/2014) 
पुलिस ने दबोचा बेटा पाओ डॉक्टर गिरोह
नई दिल्ली। गर्भ धारण करने से पहले लड़का होने की दवा की किट बेचने वाले एक जालसाज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा है। इस जालसाज को विभाग की टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि आरोपी वेबसाइट के जरिए 'बेटा पाओ किट बेच रहा था।
दिल्ली का नटवर लाल, जिसे धरा गया है गुडग़ांव से। इसका दावा है कि ये जादुई किट का सौदागर है। उस किट का, जिसके इस्तेमाल के बाद बेटे को जन्म देने की गारंटी है। बेटे का मां-बाप बनने की चाहत को हवा देकर इसके गिरोह के पैसे कमाने का कारोबार चलता था।  इसके लिए बाकायदा इन्होंने वेबसाइट और दफ्तर तक बना रखे थे।
लेकिन इनकी कारगुजारी ज्यादा दिनों तक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की नजरों से छुप नहीं पाई। पुख्ता सूचना के आधार पर गुडग़ांव स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद से इस गिरोह को बेनकाब कर दिया।ग्राहक को फंसाने के लिए इन्होंने किट्स का नाम बीसीजी रखा था। बीसीजी यानी 'बेबी जेंडर चूज।

Copyright @ 2019.