राष्ट्रीय (05/09/2014) 
राष्टя्रपति की सुरक्षा का रोडमैप तैयार
11 सितम्बर को राष्टя्रपति प्रणब मुखर्जी इंडिया एक्सपो मार्ट में अंतरराष्टя्रीय डेंटल सम्मेलन का उदя्घाटन करेंगे, जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा
ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा देश ही नहीं विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर रहा है। आगामी 11 सितम्बर को इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय डेंटल सम्मेलन का उद्घाटन राष्टя्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। गौतमबुद्घ नगर पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ की एक कंपनी भी तैनात की जाएगी।
शासन ने इसकी व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है। मालूम हो कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आगामी 11 सितंबर को एक्सपो मार्ट पहुंचकर इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसलिए यहां राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
प्रमुख सचिव नीरज कुमार गुप्ता ने जिला प्रशासन को इसकी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं गुरुवार को सुरक्षा की तैयारियों को लेकर आईजी आलोक शर्मा ने एक्सपो मार्ट का दौरा किया। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी डा. प्रीतिन्दर सिंह के साथ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
दूसरी ओर, जिला प्रशासन अन्य व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। यहां डॉक्टरों की तैनाती से लेकर अन्य व्यवस्थाओं तक का ध्यान रखा जा रहा है। सम्मेलन के दौरान यूपी के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
अब तक नहीं आए सीएम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अब तक किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं की है। हालांकि प्रोटोकॉल के हिसाब से राष्टя्रपति के आने पर सीएम को ही उनका स्वागत करना चाहिए। लेकिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए जो एक प्रथा बनी है कि सीएम रहते जो व्यक्ति यहां आएगा उसकी कुर्सी चली जाएगी, उससे खौफजदा हैं।
एशियन डेवेलपमेंट बैंक जैसे बड़े सम्मेलन में भी सीएम नहीं पहुंचे थे। इससे साफ जाहिर है कि ये टोटका वह पूरी तरह सही मानते हैं।

Copyright @ 2019.