राष्ट्रीय (05/09/2014) 
राजनीति मेरे लिए इबादत : गुड्डू पंडित
नोएडा। राजनीति मेरे लिए उद्योग नहीं है, राजनीति मेरे लिये सेवा, समर्पण और इबादत है। मेरी पत्नी काजल शर्मा और मैं क्षेत्र की सेवा के लिए आया हूं। आपकी हर समस्या एवं हर दुख दर्द मेरा होगा। जो अधिकारी आपकी समस्या के निस्तारण में में रूचि नहीं ले रहे है, उन्हें जिले में नहीं रहने दिया जाएगा।
उक्त बातें डिबाई से सपा विधायक गुड्डू पंडित ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए प्रत्याशी काजल शर्मा को भारी बहुमत से जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। प्रभारी मंत्री नारद राय, प्रभारी मुजाहिद किदवई, पूर्व सांसद सुरेन्द्र नागर, जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर, ने अपनी टीम के साथ गांव व सेक्टर का दौरा कर सपा प्रत्याशी काजल शर्मा के लिये वोट मांगे। इस दौरान हर जगह व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। होशियारपुर, बहलोलपुर, याकूबपुर, वाजीदपुर, नवादा, एलआईजी सैक्टर 82, सलारपुर, छलेरा, सहित विभिन्न गांव व सैक्टरों का दौरा किया। वहीं केबिनेट मंत्री जावेद आबदी ने ककराला, सैक्टर 9 व 10 का दौरा कर सपा प्रत्याशी के लिये वोट मांगे।  मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर 12 बजे केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ग्राम छलेरा में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
जन सम्पर्क के दौरान महानगर अध्यक्ष अनिल यादव, दिनेश यादव, नीरज शर्मा, शिवराम यादव, योगेश भाटी, बेली भाटी, एलके शुक्ला, योगेश शर्मा, नबिया प्रधान, सुखवीर प्रधान, सुनील चैधरी, बीरसिंह यादव, सूबे यादव, ओमपाल राणा, राकेश यादव, मनोज राज शर्मा, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र भाटी, नरेन्द्र नागर, मनोज भाटी, राजेन्द्र भूड़ा, महेश अवाना, मनोज चैहान, मुन्ना आलम, विकास यादव, रेशपाल अवाना, उदय यादव, देवेन्द्र यादव, देवेन्द्र गुर्जर, रवि प्रधान, मा. इन्सा, शिव कुमार चैहान, विपिन, अनिल चैहान, संजय चैहान, ठा. श्याम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Copyright @ 2019.