राष्ट्रीय (05/09/2014) 
अमेरिका ने अलकायदा के खतरनाक मंसूबो से भारत को किया सावधान
नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत को अल कायदा के खतनाक मंसूबों से सतर्क किया है। अमेरिका ने बताया है कि अल कायदा इंडियन कॉन्टिनेंट में अगस्त तक पांव पसार चुका है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका ने भारत को खुफिया सूचना मुहैया कराई है। यूएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महीने अमेरिकी यात्रा से पहले अहम जानकारी दी है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि अल कायदा चीफ अल जवाहिरी का विडियो इंडियन एजेंसियों से लिए चौंकाने वाला नहीं है।
अल कायदा ने साउथ एशियन ब्रांच बनाने की घोषणा की है। इसका नाम रहेगा अल कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंटल(्रक्तढ्ढस्)। लेकिन सवाल उठ रहा है कि अलकायदा ने अचानक ऐसी घोषणा क्यों की? अल कायदा इसके पहले भी भारत को धमकी देते रहा है। जब ओसामा बिन लादेन ने 1996 में जेहाद का ऐलान किया था तब से भारत के लिए धमकी भरे बयान हमेशा आते थे। साउथ एशियन टेररेजम पोर्टल के अजय साहनी का कहना है कि उसने भारत में खास करके जम्मू-कश्मीर और असम का नाम लिया है। 2002 में गुजरात दंगे के बाद भी अल कायदा की तरफ से कई ऐसे बयान आए हैं। लेकिन हमें अतीत में जाकर देखना होगा कि भारत में अल कायदा का कौन सा अभियान नाकाम रहा।
ओसामा बिन लादेन का तब के अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय मुसलमानों से भी निजी बातचीत में जिक्र किया करते थे। भारत से अल कायदा के दूर रहने के दूसरे कारण थे। 9/11 के प्रभावशाली के अटैक से इंडिया को आसान टारगेट बनाया गया। पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ अलकायदा के मुकाबले स्वतंत्र और चुने हुए आतंकी ग्रुप के पक्ष में रहा है। जवाहिरी का ऐलान कई घटनाक्रमों से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।

Copyright @ 2019.