राष्ट्रीय (05/09/2014) 
प्रचार के व्यय पर नजर रखने के लिए टीम का गठन
ग्रेटर नोएडा। नोएडा विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों के प्रचार के दौरान होने वाले खर्च को लेकर भी जिला निर्वाचन विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य रूप से  सपा, कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों पर नजर रखने का फैसला लिया गया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि नोएडा उपचुनाव में प्रत्याशी के चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि सपा उम्मीदवार काजल शर्मा के चुनाव खर्च का आंकलन करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के तहसीलदार अभय कुमार की अगुआई में 5 सदस्यीय टीम बनाई गई है। कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र अवाना के चुनाव खर्चे पर नोएडा प्राधिकरण के तहसीलदार संगम लाल की अगुआई में बनी टीम नजर रखेगी। वहीं, भाजपा प्रत्याशी विमला बाथम के चुनाव खर्चे पर नोएडा प्राधिकरण के तहसीलदार सुभाष चन्द्र यादव की अगुआई में बनी टीम नजर रखेगी। सभी टीमों में एक उपनिरीक्षक, तीन सिपाही और एक विडियोग्राफर आदि शामिल हंै। 
Copyright @ 2019.