राष्ट्रीय (08/09/2014) 
आप विधायकों को करोड़ों का ऑफर
नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी द्वारा सरकार बनाने की अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उनके विधायकों को तोडऩे की कोशिश कर रही है।
इसके लिए केजरीवाल ने एक वीडियो पेश किया। वीडियो में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर और आप विधायक दिनेश मोहनिया के साथ नजर आ रहे हैं। आप का आरोप है कि डागर ने दिनेश को समर्थन देने की एवज में 4 करोड़ रुपए देने की पेशकश की। केजरीवाल के मुताबिक, यह वीडियो रविवार रात शूट किया गया। केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि वह इस वीडियो को सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे और एफआईआर भी दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा, बीजेपी काफी वक्त से उनके विधायकों को तोडऩे की कोशिश कर रही है क्योंकि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं है। केजरीवाल ने पत्रकारों को कहा कि वह इस स्टिंग वीडियो की रॉ फुटेज देने के लिए भी तैयार हैं।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा भंग करके दिल्ली में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग करती रही है। इसके साथ ही आप लगातार बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप भी लगा रही है। इस बीच दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान जहां दिल्ली में सरकार गठन का मन बना चुका है वहीं पार्टी का एक धड़ा अब भी दिल्ली में सरकार बनाने के खिलाफ है। इस बारे में तस्वीर मंगलवार को साफ हो सकती है क्योंकि बीजपी संसदीय दल की बैठक मंगलवार को होने की संभावना है।
माना जा रहा है कि इसमें दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर पार्टी कोई फैसला कर सकती है। वहीं रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने इसी तरह के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। तीन दिन में राजनाथ के साथ उनकी यह दूसरी मीटिंग थी।
 



Copyright @ 2019.