राष्ट्रीय (08/09/2014) 
खाना खाने के बाद थोड़ी शराब पी लेना गलत नहीं
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर अपने विवादित बयान से चर्चा में आ गए हैं। कुछ दिन पहले कालाबाजारी को लेकर दिए गए बयान के बाद मांझी ने शराब पर बेतूका बयान दे दिया।
एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री मांझी ने शराब पीने की वकालत कर डाली। मांझी ने कहा कि कोई दलित दिनभर काम करके घर लौटता है और रात में खाना खाने के बाद थोड़ी शराब पी लेता है तो मैं इसे गलत नहीं मानता हूं। मांझी के इस बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। बीजेपी ने कहा कि पहले मांझी ने कालाबाजारी को प्रमोट किया, अब शराब को प्रमोट कर रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा बोलते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण विषय है।
 


Copyright @ 2019.