राष्ट्रीय (08/09/2014) 
सुरेंद्र कोली की फांसी पर 7 दिन के लिए रोक
नई दिल्ली। निठारी के नरपिशाच सुरेंद्र कोली की फांसी पर 7 दिन की रोक लग गई है। कोली को मेरठ जेल में फांसी दी जानी थी। मेरठ जेल के सुपरिटेंडेंट के मुताबिक आज सुबह ही उन्हें ये आदेश मिला कि कोली की फांसी 7 दिनों के लिए रोक दी जाए।दरअसल कोहली ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि उसकी पुनर्विचार याचिका खुली अदालत में नही सुनी गई थी। पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला दिया था कि जिन लोगों को मौत की सज़ा मिली है और उनकी पुनर्विचार याचिका खुली अदालत में सुनी जाएगी इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला दिया है और अब कोहली की याचिका पर भी खुली अदालत में सुनवाई होगी उसके बाद ही कोहली की मौत की सज़ा पर फैसला होगा।
अब कोली को फांसी कब होगी इसे लेकर सुपरिटेंडेंट का कहना है कि अगला आदेश मिलने के बाद ही उसे फांसी दी जा सकेगी। बता दें कि कोली को कई हत्याएं करने और उनका मांस खाने के लिए फांसी की सजा सुनाई गई है। कोली ने ये सारी हत्याएं नोएडा के निठारी गांव में अंजाम दीं।
Copyright @ 2019.