राष्ट्रीय (09/09/2014) 
दिल्ली में फेयर प्राईज सोप पर मिलगें रिचार्ज कूपन


दिल्लीवासी अब मोबाइल फोन व डीटीएच रिचार्ज कूपन सहित कई अन्य चीजें उचित मूल्य की दुकानों पर खरीद सकेंगे. दिल्ली सरकार ने इन दुकानों के जरिए सामान व सेवाओं की ब्रिकी की अपनी नीति को उदार बनाया है.
दिल्ली सरकार के खाद्य, आपूर्ति व उपभोक्ता मामला विभाग ने इन दुकानों को अधिक व्यवहारिक बनाने के लिए यह कदम उठाया है. विभाग के आयुक्त व सचिव सज्जन सिंह यादव ने कहा,'नई नीति देश में सबसे अधिक उदार नीति है. उन्होंने कहा कि इस कदम से उचित मूल्य की दुकानें चलाने वाले 2500 लाइसेंस धारकों को बड़ी राहत मिलेगी.

अब तक इन लाइसेंसधारकों को केवल विशेष खाद्य उत्पाद बेचने की ही अनुमति थी.।

Copyright @ 2019.