राष्ट्रीय (09/09/2014) 
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने पर फैसला लेने के लिए उप राज्यपाल नजीब जंग को एक महीने का वक्त और मिल गया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई एक महीने के लिए टल गई है। आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि कोर्ट ने उसका स्टिंग ऑपरेशन भी रिकॉर्ड में लेने से फिलहाल इनकार कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ से कहा गया कि उप राज्यपाल नजीब जंग ने विभिन्न विकल्प सुझाते हुए राष्ट्रपति को एक चि_ी लिखी है जिसका जवाब फिलहाल नहीं आया है।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब का इंतजार करने के लिए सुनवाई को 10 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया। कोर्ट ने कहा, हमने जो भी कहा है, वह दिल्ली की जनता के हित में कहा है। आप फैसला लें, सरकार बन सकती है तो बनवाएं नहीं तो चुनाव करवाएं ताकि जनता को प्रतिनिधित्व के बिना न रहना पड़े।
सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे जो एक दिन पहले दिखाए गए स्टिंग ऑपरेशन को जमा कराना चाहते थे। उनके वकील फाली एस नरीमन ने जब इस बारे में हलफनामा देने की बात कही तो कोर्ट ने कहा कि अभी मामला जिस मुकाम पर है उसमें हम इस स्टिंग को रिकॉर्ड में शामिल नहीं कर सकते, इसलिए इस पर फैसला अगली सुनवाई में करेंगे।
यह आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि बीजेपी और उप राज्यपाल को अब एक महीने की मोहलत मिल गई है, इस बीच भारी उलट-फेर होने की संभावना दिख रही है।

Copyright @ 2019.