राष्ट्रीय (09/09/2014) 
निर्दलीय उम्मीदवार बिगाड़ेंगे वोट
विधानसभा चुनाव में वैसे तो तीन प्रत्याशियों का नाम ही जनता तक पहुंच रहा है। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने निजी संबंधों के आधार पर वोट  बटोरने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे।
ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशियों का वजूद तो कुछ नजर नहीं आ रह लेकिन इतना जरूर है कि ये प्रत्याशी अपने-अपने समाज की वोट जरूर बिगाड़ेंगे। फिलहाल मुस्लिम वर्ग से कप्तान अली और इख्लाख अब्बासी चुनावी मैदान में हैं मगर दोनों ही प्रत्याशी को कितने वोट मिलेंगे यह तो वक्त बताएगा। चर्चाएं चल रही है कि ये दोनों प्रत्याशी एक दल के कहने पर दूसरे दल के वोट काटने के लिए खडे किए हुए हैं। हालांकि दोनों प्रत्याशी खुद को सर्वसमाज का समर्थन मिलने क दावा करते हुए जीत का दावा कर रहे हैं।
ठीक इसी तरह दलित व अन्य समाज के लोगों ने भी निर्दलीय नोमिनेशन किया हुआ है। जिसमें केवल एक ही प्रत्याशी कुछ सक्रिय नजर आ रहा है। अन्य अपने घर बैठ गए हैं। लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव में  बड़े दलों के प्रत्याशी अपने-अपने जीत के समीकरण बनाकर दूसरे प्रत्याशी के वोट बैंक  में सेंध लगाने के लिए ऐसे व्यक्तियों को ढूंढते हैं जो 1000-2000 वोट काट सकें। ताकि उनकी जीत के समीकरण और पक्के हो जाए। ऐसे में मतदाताओं को सोच-समझ कर मतदान करने की जरूरत है।
 

Copyright @ 2019.