राष्ट्रीय (09/09/2014) 
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई चीफ से तीन हफ्तों में मांगा जवाब
नई दिल्ली। कोयला घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा को तगड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने रंजीत सिन्हा से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। आरोप है कि कोयला घोटाले के आरोपियों ने रंजीत सिन्हा से अपने घर पर मुलाकात की थी।
आज सुप्रीम कोर्ट में कोयला घोटाले पर सुनवाई हुई। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है कई कोयला खदान हैं जो निजी कंपनियों और कुछ सरकारी कंपनियों को अलॉट किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही है। निचली अदालत में ये मामला चल रहा है।
सीबीआई इस केस की जांच कर रही है। और रंजीत सिन्हा सीबीआई के मुखिया हैं। उनपर आरोप लगा है कि कोयला घोटाले के कुछ आरोपी उनके घर जाते थे। ये सब एक रजिस्टर में मेंटेन किया गया है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा था कि अगर जांच करने वाले ही आरोपियों से मुलाकात करेंगे तो सही जांच कैसे हो पाएगी इसलिए रंजीत सिन्हा को जांच टीम से अलग किया जाए।
इससे पहले भी 2जी केस में रंजीत सिन्हा पर आरोपियों से मिलने का आरोप लगा था जिसके लिए कोर्ट ने उनसे जवाब मांगा था। और अब कोयला घोटाले के आरोपियों से भी मिलने का आरोप रंजीत पर लगा है। कोर्ट ने 3 हफ्ते में रंजीत सिन्हा से जवाब मांगा है।

Copyright @ 2019.