राष्ट्रीय (09/09/2014) 
इसी महीने तय हो जाएगी गैस की नई कीमत
नई दिल्ली। सरकार द्वारा गैस के मूल्यों के निर्धारण से संबंधित प्रणाली के निरीक्षण के लिए बनाई गई सचिवों की चार सदस्यीय समिति अपना रिपोर्ट बुधवार को पेश करेगी। प्रेट्रोलियम सचिव सौरभ चंद्रा ने यह जानकारी दी। चंद्रा ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि समिति की रिपोर्ट 10 सितंबर तक मिल जाएगी।
सरकार ने पिछले महीने ऊर्जा, उर्वरक और खपत के सचिवों सहित राजीव कुमार को इसमें शामिल करते हुए यह समिति बनाई। राजीव पेट्रोलियम मंत्रालय में उप-सचिव हैं। इसके बाद समिति ने गैस उत्पादक और उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों से इस विषय पर चर्चा की।
गौरतलब है कि नए गैस मूल्यों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।  इसमें रंगराजन समिति द्वारा दिया गया सुझाव भी है, जिसे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने स्वीकृत भी कर लिया था। बाद में हालांकि आम चुनाव के कुछ दिनों पहले चुनाव अयोग द्वारा मना किए जाने के बाद पिछली सरकार इसे लागू नहीं कर सकी। 

Copyright @ 2019.