राष्ट्रीय (09/09/2014) 
वोट मांगते-मांगते गुजर रहा दिन
नोएडा। नोएडा विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए उल्टी गिनतियां शुरू हो गई है। सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जान फूंकने के लिए सुबह से लेकर रात तक वोट मांगने का शेड्यूल तैयार कर लिया है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे जनसभाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
सपा, कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है। सभी प्रत्याशी लाईन से अपने-अपने परिचितों के सुबह-सुबह या देर रात में बैठकर फोन घुमा रहे हैं। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल शर्मा ने गांवों की ओर रूख तेज कर दिया है। वहीं, ग्रामीणों को अपने समर्थन में लाने को विमला बाथम भी सक्रिय हो चली है। उन्होंने भी ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रूख किया है।
कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र अवाना ने भी ग्रामीणों को ही टारगेट बनाया है। सेक्टरों में तो महज नाम के लिए एक चक्कर लगाने के बाद प्रत्याशी ग्रामीण इलाकों की ओर भाग रहे हैं।

सपा जिलाध्यक्ष में सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की
समाजवादी पार्टी विधानसभा नोएडा प्रत्याशी काजल शर्मा को भारी बहुमत से जिताने के लिए सपा के जिलाध्यक्ष फकीर चन्द्र नागर ने कई गांवों का दौरा कर जनसम्पर्क किया और वोट मांगे।  इस दौरान फकीर चन्द्र नागर ने गांव ममूरा, भंगेल, इलाबास, सेक्टर -71 व सेक्टर-61 में लोगों से सम्पर्क किया और समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देकर काजल शर्मा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने लगातार विकास किया है। प्रदेश सरकार ने किसानों को 64 प्रतिशत मुआवजा बढ़ाया, नोएड़ा शहर के विकास के लिए समाजवादी पार्टी ने कई प्रोजेक्ट को लांच किया है।
शहर में बिजली पानी, स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है। इस दौरान डॉ. सुरेन्द्र नागर, शुशील नागर, नरेनद्र शर्मा, राजदेवी चौधरी, सदस्य महिला आयोजग, जयवीर लोहिया, राजाराम यादव, श्रीमती कृष्णा चौहान, पुष्पा शर्मा आदि  लोगों ने जनसम्पर्क किया।

भाजपा प्रत्याशी विमला बाथम एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा ने गा्रम सुल्तानपुर, रायपुर, सदरपुर कालोनी, छलेरा, बख्तावरपुर में चुनावी दौरा किया और घर घर जाकर वोट मांगी। चुनावी प्रचार के दौरान कई स्थानों, नुक्कड़, सभाएं व भव्य स्वागत हुआ। ग्राम सुल्तानपुर में नुक्कड़ सभा में विमला बाथम ने कहा कि किसानों को 5 प्रतिशत प्लाट एवं 64.7 प्रतिशत मुआवजा सभी किसानों को अभी तक नहीं मिला है उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द काराने का आश्वासन दिया। इस चुनावी दौरे में उनके साथ जिला मंत्री उमेश त्यागी, सत्यप्रकाश त्यागी, नरेन्द्र त्यागी, जगदीश शर्मा, जुगराज चौहान, सतपाल यादव, महेश चौहान, विनोद त्यागी, शिवनारायण शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, शिवकुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कांग्रेस के प्रत्यासी राजेन्द्र अवाना ने आज ककराला, बुड़ा, नगला, अलवर्दीपुर व हल्दौनी गांवों का तूफानी दौरा कर अपने लिए वोट मांगे। राजेंद्र अवाना  ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आने वाली 13 तारीख को सिर्फ हाथ के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनायें। उन्होंने लोगों से  कहा की मैं आप लोगों के बीच का ही हूं। कांग्रेस ने आप लोगों पर विश्वास कर मुझे नोएडा विधान सभा का उम्मीदवार बनाया है। आप इस विश्वास को टूटने मत देना ओर  मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं की  अगर आप लोग मुझे  नोएडा से जीताकर भेजते हैं तो मैं आपके विस्वास को कभी नहीं तोडूंगा तथा हमेशा आप लोगों के कार्य करने के लिए तत्पर  रहूंगा।
 हर गाँव में हर बिरादरी के लोगों ने कांग्रेस प्रत्यासी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा जीत के प्रति कांग्रेस प्रत्यासी राजेन्द्र अवाना को पूर्ण आसवस्त किया !

Copyright @ 2019.