राष्ट्रीय (09/09/2014) 
सुषमा ने पाकिस्तान-चीन को दिया सख्त संदेश
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर तीन महीने के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया। इस दौरान सुषमा ने पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश देते हुए दोनों को खरी-खरी भी सुनाई। सुषमा ने कहा कि 3 महीने के दौरान कई चुनौतियां आईं, लेकिन हमने इसका सफलतापूर्व सामना किया।
सुषमा ने कहा कि मोदी सरकार के शपथ ग्रहण करने के बाद सबसे पहले काम करने वाला विदेश मंत्रालय है। मंत्रालय ने तीन महीने में प्रो एक्टिव काम किया है। पाकिस्तान से बातचीत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बातचीत में पाकिस्तान ने बाधा पहुंचाई है। जब भी बात होगी पाकिस्तान सरकार से होगी। सेना या आईएसआई से नहीं।
हमने पाकिस्तान को साफ कहा है कि आप अलगाववादियों से बात करेंगे तो आपके साथ बातचीत नहीं होगी। हमने कहा था कि हमारे अंदरूनी मामलों में दखल न दें। उन्होंने दखल दिया तो हमने बातचीत रोक दी।

Copyright @ 2019.