राष्ट्रीय (09/09/2014) 
राष्टяपति के आगमन की तैयारियां पूरी
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आगामी 11 सितंबर से होने वाले 102वीं वार्षिक डेंटल सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रतिदिन यहां प्रदेश के आलाधिकारी दौरा करने पहुंच गए हैं। किसी भी तरह की  कमी रहने पर अधिकारी एसएसपी को दिशा निर्देश दे रहे हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रपति के साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, एफडीआई के अध्यक्ष डा. टीन चुन वॉग, आइडीए के अध्यक्ष डा. महेश वर्मा, आइडीए के सचिव डा. अशोक डोबले मौजूद रहेंगे।
एडीजी पहुंचे एक्सपो मार्ट
अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एन्ड ऑर्डर मुकुल गोयल ने 11 सितंबर को एक्सपो मार्ट में राष्ट्रपति कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दौरा किया। उन्होंने उन सभी स्थानों का निरीक्षण किया जहां पर कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जाएंगे। सुरक्षा की क्या रूपरेखा बनाई गई है उसकी जानकारी की। हेलीपैड का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम के दौरान एंबुलेंस, फायर आदि सुविधाओं के विषय में भी जानकारी की। अधिकारियों को आदेश दिया कि कार्यक्रम से एक दिन पूर्व पूरे कार्यक्रम का रिहर्सल किया जाए। जो भी कमी नजर आए उसे तत्काल दुरुस्त किया जाए। कार्यक्रम में आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाए। बिना जांच किसी को भी कायक्रम में न जाने दिया जाए।
कार्यक्रम में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह हर पल मुस्तैद रहें। ज्ञात हो कि एक्सपो मार्ट में 11 सितंबर से चार दिवसीय दंत सम्मेलन होना है। सम्मेलन में 135 देशों के दांत रोग विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। 11 सितंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे।
 

Copyright @ 2019.