राष्ट्रीय (10/09/2014) 
अब रोबर्ट वाड्रा को देनी होगी एयरपोर्ट पे भी तलाशी


सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को अब एयरपोर्ट पर अपनी तलाशी देनी पड़ेगी. उन्हें मिला विशेषाधिकार अब छीना जा रहा है. पहले भी इस बात को लेकर गांधी परिवार की आलोचना होती रही है.
आर्थिक समाचार पत्र इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि एविएशन मिनिस्टर अशोक गणपति राजू ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन (BCAS) के अधिकारियों के साथ सोमवार को एक बैठक की और उनसे कहा कि वे एयरपोर्ट्स में सिक्योरिटी जांच से छूट पाए लोगों की सूची छोटी कर दें. बताया जाता है कि मिनिस्टर ने कहा कि यह सूची आवश्यकता के आधार पर ही होनी चाहिए और सिर्फ सम्मान देने के लिए नहीं होनी चाहिए. गृह मंत्रालय इस बाबत एक पुनर्समीक्षा करेगा. वाड्रा का नाम सुरक्षा जांच से परे लोगों की सूची से हटा दिया जाएगा.

एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से जिन लोगों को छूट मिली हुई है उनमें 30 तो महत्वपूर्ण पदवाले व्यक्ति हैं. इनमें भारत के राष्ट्रपति वगैरह हैं. इनके अलावा एसपीजी सुरक्षा वाले लोग भी हैं. इनके अलावा दो अन्य व्यक्ति हैं और उनमें एक तो दलाई लामा हैं और दूसरे रॉबर्ट वाड्रा हैं.

सिविल एविएशन मिनिस्टर ने कहा है कि सिक्योरिटी का कुछ मतलब होना चाहिए. यह सिर्फ शान बढ़ाने के लिए ही नहीं होना चाहिए. यह गृह मंत्रालय का फर्ज है कि वह इस बारे में विचार करे.



Copyright @ 2019.