राष्ट्रीय (10/09/2014) 
हर तबके का होगा विकास
नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्राम उद्योग मंत्री नारद राय ने पिछले डेढ़ सप्ताह से चुनाव के मद्देनजर शहर में डेरा डाला हुआ है। 'जय हिन्द जनाब से विशेष बातचीत के दौरान नारद राय ने पार्टी की प्रमुखता पर रोशनी डाली।
उन्होंने कहा कि नोएडा का विकास हमेशा होता आया है और यदि उनका प्रत्याशी यहां से जीतता है तो विकास की रफ्तार तेज होगी और सुपरविजन भी सीधे-सीधे किया जा सकेगा।
नारद राय ने दाव किया कि हर तबके का सम्पूर्ण विकास होगा। उन्होंने भाजपा के विधायक रहे डा. महेश शर्मा की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया। उन्होंने कहा कि डा. साहब ने कभी क्षेत्र के विकास को लेकर न ते सदन में कोई बात रखी और न ही कभी सीएम से मिलने की कोशिश की।
श्री राय ने कहा कि उनकी प्रत्याशी की जीत निश्चित है। उन्होंने बसपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि बसपा ने कभी भी उद्योगपतियों के लिए न सोचते हुए सीधे-सीधे बिल्डरों को फायदा पहुंचाया मगर सपा ने उद्योगपतियों के लिए भूखण्ड की योजना लाकर उन्हें भूखण्ड दिलाए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, सामुदायिक केन्द्र व नाले आदि बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा ताकि नोएडा एक आदर्श शहर बने। गांवों का विकास सेक्टरों की तर्ज पर किया जाएगा।

शहरवासियों को मंत्री का संदेश : वाजिब हक के लिए काजल शर्मा को चुनें
झुग्गी-झोपड़ी वालों की समस्याओं का निस्तारण कर मिलेगा हक
पूर्वांचल के लोगों की समस्याओं का जिम्मेदारी से होगा समाधान
मुलायम सिंह यादव ने सन् 1989 में दलितों का आरक्षण 21 से 23 प्रतिशत किया था
बिल्डरों द्वारा बायर्स पर किए जा रहे अत्याचार पर लगेगी लगाम
बेहतर होगी बिजली और सुरक्षा व्यवस्था
आज भी कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो बसपा मानसिकता के हैं वे विकास में रोड़ा बन रहे हैं जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है
 

Copyright @ 2019.