राष्ट्रीय (10/09/2014) 
आज हो सकती है चार विस चुनाव की तारीखों की घोषणा
नई दिल्ली। चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग आज कर सकती है। इसी दिन आयोग 11 बजे एक बार और बैठक करेगा। गौरतलब है कि चार राज्यों झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले मंगलवार को चुनाव आयोग ने तारीखों और शेड्यूल तय करने को लेकर बैठक की थी।
उम्मीद है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में विधानसभा के चुनाव हों। जम्मू-कश्मीर और झारखंड में दिसंबर के आखिर या जनवरी के शुरू में चुनाव हो सकते हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव दो चरणों में जबकि हरियाणा में एक चरण में हो सकता है।
288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 8 नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 27 अक्टूबर को खत्म होगा। जम्मू कश्मीर में मतदाता सूचियों की जांच चल रही है और अक्टूबर के पहले हफ्ते तक इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है।

 सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव कार्यक्रम की योजना इस ढंग से बनाई जा रही है कि प्रचार अभियान त्योहारों के मौसम में न पड़े.
सूत्रों ने बताया कि आयोग को महाराष्ट्र और हरियाणा में दीपावली से पहले चुनाव के पूरा होने जाने की उम्मीद है. इस साल दीपावली 23 अक्टूबर को पड़ेगी.
पिछली बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव सात चरणों में कराया गया था. वहीं, झारखंड में पांच चरणों में चुनाव हुआ था. वहीं, दिल्ली में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होनी है. इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी.

Copyright @ 2019.