राष्ट्रीय (10/09/2014) 
जल्द ही घाटे से उबरेगी एयर इंडिया : गजपति राजू
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के शीघ्र ही घाटे से उबरने की उम्मीद जताते हुए कहा कि कंपनी के पुनरूद्धार के लिए बनाई गई योजना का असर हो रहा है।
राजू ने अपने मंत्रालय के 100 दिनों के कामकाज की जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा कि इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एयर इंडिया को 3833 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी को 6500 करोड़ रुपये दिए जाने हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को स्टार अलायंस में शामिल होनें का लाभ भी मिलेगा और उसके यात्री आधार में बढ़ोतरी होगी। इसमें शामिल होने से 193 देशों के 1269 स्थानों के लिए वह अपनी सेवाओं की पेशकश कर रही है।
Copyright @ 2019.