राष्ट्रीय (10/09/2014) 
डीएमआईसी की हुई 747 एकड़ की रजिस्ट्री
ग्रेटर नोएड।  नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोडऩे के लिए प्रशासन की ओर से अहम कदम उठाए गए हैं। मेट्रो के काम मेें गति लाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीते दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण को पत्र जारी कर डीएमआईसी के लिए 747 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री बगैर स्टांप शुल्क के कराने के आदेश दिए, जिसके बाद इस जमीन की रजिस्ट्री मंगलवार को हो गई।
इसके लिए डीएमआईसी की ओर से अपर्णा गुप्ता और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से तहसीलदार संजय बंसल ने ग्रेटर नोएडा सब रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराई। इस प्रोजेक्ट में करीब 12 हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और लगभग 1.75 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
डीएमआईसी प्रोजेक्ट पर भारत और जापान सरकार मिल कर काम कर रही हैं। इसका मुख्य केंद्र ग्रेटर नोएडा है। इस प्रोजेक्ट के लिए 1600 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जानी है। अडिशनल सीईओ हरीश कुमार वर्मा के अनुसार प्राधिकरण के पास फिलहाल अजायबपुर, रिठोरी व मायचा गांव में 747 एकड़ जमीन कब्जे में है। इस जमीन को प्राधिकरण ने अधिग्रहण कर रखा है। इस जमीन पर इंडस्ट्री लगाई जानी है। उन्होंने बताया कि इस जमीन को प्राधिकरण डीएमआईसी प्रोजेक्ट के नाम रजिस्ट्री करेगी। 

Copyright @ 2019.