राष्ट्रीय (10/09/2014) 
जानिए कौन है, हिंदी सिनेमा की सबसे लंबी फिल्म?
लगान (2001, तीन घंटे 44 मिनट) किसी महाकाव्य की तरह लगने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त धमाल मचाया और भारत को ऑक्सर के बेहद करीब ले गई। क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर इससे बेहतर फिल्म दुनिया में शायद कहीं बनी हो।
आशुतोष गोवारिवाकर की 25 करोड़ के बजट वाली फिल्म की कमाई थी, 38 करोड़ रुपये। लगान के नाम सर्वाधिक डीवीडी बिक्री का नाम भी है। यह बॉलीवुड की पांचवी सबसे बड़ी फिल्म है। क्रिकेट का विषय होने के बावजूद यह फिल्म सफल रही।
Copyright @ 2019.